ChhattisgarhKorba

(कोरबा) डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई जाएगी 14 अप्रैल कोकोरबा (ईएमएस) भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती का आयोजन 14 अप्रैल को घंटाघर ओपन थिएटर में संयुक्त आयोजन समिति सर्व समाज के द्वारा किया जा रहा है। सामाजिक रैली और मंचीय कार्यक्रम के साथ दोपहर 3 बजे से आयोजन किया जाएगा।संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष यू.आर. महिलांगे ने तिलक भवन में पत्रवार्ता के दौरान कहा कि भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन सभी समाज के द्वारा संयुक्त आयोजन समिति के माध्यम से किया जा रहा है। 14 अप्रैल को दोपहर 3 बजे बौद्ध विहार मुड़ापार से भीमराव अंबेडकर की झांकियों के साथ रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली मुड़ापार से होकर टी.पी. नगर होते हुए सीएसईबी चौक से होते हुए घंटाघर तक जाएगी जहां मंचीय कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी समाज के अध्यक्षों को अतिथि बनाया गया है। सभी अतिथियों के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की जयंती पर प्रकाश डाला जाएगा।पत्रवार्ता के दौरान उपस्थित समाज के अध्यक्षों ने भी अपने-अपने उद्बोधन दिए। पत्रवार्ता के दौरान मोहन सिंह प्रधान, प्यारेलाल चौधरी, नारायणलाल कुर्रे, प्रवीण पालिया, मोहनलाल श्रीवास, विजय राठौर, मनोज सोनी, गणेश बाम्बोले, गजानंद साहू, अजीत कैवर्त, आर.पी. खांडे आदि उपस्थित थे।

  • सर्व समाज का आयोजन, बैठक आज
    आयोजन समिति के सदस्य अनिरूद्ध चंद्रा ने महात्मा फूले जयंती की बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक हित में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आर.डी. भारद्वाज ने कहा कि शाम 6 बजे बौद्ध विहार में बैठक रखा गया है जिसमें सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर सभी की जिम्मेदारियां तय की जाएगी। गिरजा प्रसाद साहू ने कहा कि दलित और शोषितों को जगाने का काम डॉ. अंबेडकर ने किया है। आयोजन समिति के माध्यम से सर्व समाज के द्वारा किया जा रहा है।
  • दिव्य के छांव का आयोजन
    संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ी लोककला मंच दिव्य के छांव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किशन कुमार दिव्य के निर्देशन में किया जाएगा जिसमें पंथी नृत्य के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। बालको के ही शिक्षक घनश्याम श्रीवास के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन घंटाघर ओपन थिएटर में किया जाएगा। लोक पारंपरिक गीतों द्वारा हास्य प्रसंग एवं मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

बीजेपी के लोकप्रिय नेता हितानंद के पीछे कौन कथित ऑडियो ने पार्टी की एकता पर लगाया प्रश्न चिन्ह
पत्नी खाना बनाने से की मना पति ने किया पत्नी का पीठ पीठ कर की हत्या
पुलिस ने खेली फूलों की होली वृद्ध जनों को कराया भोजन और लिया आशीर्वाद
होली-रमजान पर अमन और भाईचारे की अपील, शांति समिति की अहम बैठक! प्रशासन सख्त— हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई, सुरक्षा के विशेष इंतजाम
अंचल में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को जीवंत रूप प्रदान करने के उद्देश्य से "धारा म्यूजिक" द्वारा यूट्यूब चैनल पर "परदेशी सुआ रे" शीर्षक से नया छत्तीसगढ़ी गीत लांच किया गया है ..
प्राथमिक शाला कक्षा पांचवी के बच्चों को प्रधान पाठक के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राथमिक शाला जेलगांव गांव में बच्चों के माता एवं वार्ड के महिला पार्षद को किया गया सम्मानित।
भारतीय मजदूर संघ ने श्रमिकों की समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन विभिन्न मांगों को मुख्य अभियंता के पास रखा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्युत कर्मचारी संघ ने श्रमिक महिलाओं को किया सम्मानित
दीपिका थाना में पदस्थ आरक्षक की सड़क हादसे पर मौत पुलिस परिवार में शोक की लहर
22:39