ChhattisgarhKorbaNews

पहाड़ पर मिली और जली लाश की हुई शिनाख्त, मृतक छात्र समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारी का एकलौता पुत्र

लहर4 न्यूज़ /कोरबा जिले के कटघोरा के समीप ग्राम हुकरा की पहाड़ी पर मिली अधजली लाश की शिनाख्त उसके समीप पड़ी साइकिल के जरिए कर ली गई। पता चला है कि मृतक कोरबा जिला मुख्यालय में पदस्थ समग्र शिक्षा विभाग के एडीपीओ के जी भारद्वाज का पुत्र अभिषेक था। वह शनिवार को घर से मित्र से मिलने के बहाने निकला था।

  • Advertisement –
    पहाड़ी पर अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस ने पहचान के लिए काफी प्रयास किया और अंततः मौका यह वारदात पर मिली साइकिल और चप्पल के आधार पर मृतक की शिनाख्त कर ली गई।
    अभिषेक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था ।उसका शव मिलने के पश्चात भारद्वाज परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे कटघोरा में शोक व्याप्त है .अभिषेक की मौत के वास्तविक कारण का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है

Related Articles