ChhattisgarhNews

कल प्रातः ग्राम घुघरीकला निवासी राजू राजपूत उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में उनके स्वयं के खेत बोर लाड़ी में डेड बॉडी मिली थी, सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता से जांच किया गया,जांच दौरान परिजनों द्वारा घटना घटित करना शंका होने पर मृतक के माता कुमारी राजपूत उम्र 50 वर्ष, पिता जगदीश राजपूत S/O स्व. दयाराम साहू उम्र 55 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में आरोपीयो द्वारा बताया गया की मृतक कोई काम धंधा नहीं करता था और आए दिन जुआ-सट्टा में पैसा हारकर परिजनों से रुपए पैसे की मांग करता था एवम नहीं देने पर परिवार वालो के साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर माता-पिता दोनो मिलकर खेत बाड़ी में बिजली करंट लगाकर एवम गला दबा कर हत्या कर देना कबूल किए है, दोनो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles