ChhattisgarhKorba
मंदिरों की दान पेटी पर रहती है चोरों की नजरएक शिव मंदिर की दान पेटियों से सातवीं बार चोरी पुलिस को कर रखा है परेशान आसपास के लोग हो रहे हैं समस्या भी समझ कि यह लगातार मंदिरों पर ही क्यों हो रही है चोरी

चोरों का कोई दीन ईमान नहीं होता तभी तो वह भगवान को भी नहीं छोड़ते . कोरबा के एनटीपीसी गेट के समीप निर्मित भगवान भोलेनाथ के मंदिर से चोरों ने सातवीं बार चोरी की घटना को अंजाम दिया.मंदिर में रखी तीन दान पत्तियां का ताला तोड़कर उसमें डाली गई राशि कर ले भागे. पुलिस का डॉग स्क्वायड दस्ता चोरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है इतनी बार चोरी होने के बाद भी मंदिर का प्रबंधन नहीं करवा रहा है सीसी कैमरा की देखरेख थोड़ी बहुत लापरवाही मंदिरों के पुजारी का भी दिख रहा है
