ChhattisgarhKorba



कोरबाजांजगीर-चांपा में युवक पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार:आपसी रंजिश के कारण किया हमला; वारदात के बाद भाई के घर छिपा था

जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले में बदमाश ने एयर गन से फायरिंग कर युवक को घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पिंटू थवाईत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एयर गन और गोली बरामद की है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।

परशुराम चौक के पास राम कुमार देवांगन पर पुरानी रंजिश के चलते पिंटू थवाईत ने एयर गन से हमला कर दिया था। घायल का इलाज जारी है।

दुकान के सामने की फायरिंग

जानकारी के अनुसार 4 अगस्त की शाम 5.30 बजे राम कुमार देवांगन अपने साथी के साथ पास के ठेले में आमलेट खाने गया हुआ था। आरोपी पिंटू थवाईत ने राम कुमार देवांगन को भाग जाने की बात कही। नहीं तो जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

राम कुमार नहीं गया तो आरोपी ने छिपाकर रखी एयर गन निकाली और फायरिंग कर दी। एक छर्रा कान से निकला और दूसरा छर्रा पेट में लगा। वारदात के बाद आरोपी पिंटू थवाईत अपने भाई के घर छिपा हुआ था। आरोपी को पुलिस की टीम ने दबिश देकर पकड़ा।

Related Articles