कोरबा// कटघोरा के लिथियम ब्लॉक के लिए “मैकी साउथ माइनिंग ने लगाई सवार्धिक बोली

:– कटघोरा के लिथियम ब्लॉक के लिए “मैकी साउथ माइनिंग ने लगाई सवार्धिक बोली’…

मणी निमजा /लहर 4 न्यूज़
जिले के कटघोरा- घुचापुर में स्थित लिथियम ब्लॉक के पसंदीदा बोलीदाता के नाम की घोषणा कर दी गई है। देश का पहला लिथियम ब्लॉक मैकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की उपस्थित में पहले दौर के बोलीदाताओं के नामों का ऐलान किया गया। यहां बताना होगा कि खान मंत्रालय ने 29 नवम्बर, 2023 को देशभर में स्थित 20 महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की पहली किश्त की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की थी। इसमें कोरबा जिले में स्थित कटघोरा- घुचापुर में स्थित लिथियम ब्लॉक के लिए नीलाती प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। कटघोरा के लिथियम ब्लॉक की बोलीदाता कंपनी मैकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड का कारपोरेट ऑफिस कोलकाता में हैं। कंपनी 25 मई, 2021 को अस्तित्व में आई है। कटघोरा- घुचापुर में 256.12 हेक्टेयर में लिथियम ब्लॉक फैला हुआ है। इसमें 84.86 हेक्टेयर फॉरेस्ट लैंड है। यहां लिथियम एंड री ब्लॉक का जी- 4 सर्वे हो चुका है। सर्वे के अनुसार यहां पर्याप्त मात्रा में रेअर अर्थ एलिमेंट्स की उपलब्धता है।नीलामी से जुटाया गया राजस्व राज्य सरकार को भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लिथियम की उपलब्धता को लेकर सर्वे किया गया था। 100 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र से 138 नमूने एकत्र किए गए थे। इन नमूनों की जांच के बाद पता चला कि यहां रेअर अर्थ एलिमेट्स के साथ ही इससे संबंधित तत्वों की पर्याप्ता मात्र