ChhattisgarhKorbaNews

11 डीजल चोर गिरफ्तार,चोरी का 2030 डीजल जप्त दीपिका पुलिस की कार्रवाई22/10/2024मणी निमजा 9303367556

लहर4 न्यूज़ /एसईसीएल की कोयला खदानों से डीजल की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लागातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दीपका पुलिस ने गेवरा खदान से डीजल की चोरी कर रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दो बोलेरो वाहन में सवार होकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 58 जेरीकेन में बंद 2030 लीटर डीजल बरामद किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

Related Articles