ChhattisgarhKorbaNews

सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत छूरी के पूर्व अध्यक्ष हीरानंद की भाभी की मौत:   लहर4 न्यूज़ / कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग में तेज रफ्तार कार और बाइक के मध्य आमने- सामने टक्कर हो गई। कर में सवार छुरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हीरानंद पंजवानी की भाभी की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना कटघोरा के आगे रजकम्मा के पास हुई। ग्राम छुरी निवासी पंजवानी के बड़े भाई नानक पंजवानी अपनी पत्नी साधना एवं पुत्र हितेश के साथ किसी कार्य से अपनी कार क्रमांक सीजी 12 बीओ 5550 में बिलासपुर गए थे। वहां कार्य निपटाने के बाद तीनों कार से वापस लौट रहे थे, कार उनका पुत्र हितेश चला रहा था। ग्राम रजकम्मा के पास पहुंचे थे, तभी बाइक क्रमांक सीजी 12 एपी 3261 के साथ टक्कर हो गई।

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार तीन बार पलट कर पुन: सीधी होकर खडी हो गई। वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार कुलदीप सिंह के सिर पर गंभीर रूप से चोंट लगी, साथ ही बाइक में सवार महिला समेत कार सवार नानक पंजवानी, उनकी पत्नी साधना व पुत्र भी घायल हो गए। राहगीरों ने आनन फानन में एबुलेंस एवं डायल 112 को फोन किया। एंबुलेंस के पहुंचने पर घायलों को उपचार के लिए कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया

Related Articles