ChhattisgarhKorbaNews

बिग ब्रेकिंग: सुबह सुबह ACC में छापा.. खनिज अधिकारी को देख रेत तस्कर भागा…मचा हड़कंप

मणी निमजा
9303367556

लहर4 न्यूज़ /बालको चेक पोस्ट के पास संचालित ACC इंडिया के बेच मिक्स प्लांट में सुबह – सुबह छापा पड़ा है। माइनिंग के सहायक खनिज अधिकारी उत्तम खूंटे की डेयरिंग को देख कई रेत तस्कर मौके से भाग निकले।

बता दें कि अवैध रेत तस्करी का गढ़ बन चुके एसीसी बैच मिक्स प्लांट में आज माइनिंग की टीम कहर बन कर टूटी है। माइनिंग टीम की कार्रवाई के बाद शहर के रेत तस्करो में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों की माने तो जब माइनिंग टीम पहुंची तो हाइवा और ट्रैलर का रेला लगा हुआ था। माइनिंग की टीम देख कंपनी से प्रोटेक्शन मनी वसूलने वाले छूटभैय्ये नेता अपने आकाओं को फोन घनघनाते रहे लेकिन साहब ने एक ना सुनी और एक के बाद एक कार्रवाई कर माइनिंग के गिरते साख को बचा लिया।

Related Articles