ChhattisgarhKorbaNews
आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने पुलिस कर्मियों को SP ने फीता लगाकर किया सम्मान,,,18 में से 3 महिला आरक्षक भी बनी प्रधान आरक्षक,है ,

मणी निमजा
93003367556


लहर4 न्यूज़ / कोरबा पुलिस परिवार में उस समय खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जब मैनपाट में 45 दिनों की ट्रेनिंग के बाद कोरबा जिले में पदस्थ 18 आरक्षकों को पदोन्नति कर प्रधान आरक्षक का फीता पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, कोरबा CSP भूषण इक्का की उपस्थिति में इन 18 प्रधान आरक्षकों को लगाया गया इन 18 प्रधान आरक्षकों में तीन महिला आरक्षक भी है जो अब प्रधान आरक्षक की भूमिका निभाएंगी।