Chhattisgarh

जहर देकर बाघ को मारा गया, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा                                                             ,लहर4 न्यूज़  9303367556 छत्तीसगढ़ में तीन दिन पहले एक बाघ की मौत हो गई थी,इसके बाद प्रदेश भर तरह तरह की चर्चा के साथ वन्य जीव प्रेमियों में नाराजगी भी देखी गई। पीएम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है की बाघ को जहर देकर मारा गया है।

बता दे की कोरिया जिले के गुरु घसीदास टाइगर रिजर्व क्षेत्र के समीप एक बाघ की मौत हो गई थी.बाघ के नाखून,दांत और मूंछ पूरी तरह से सुरक्षित थे इसी वजह से सरगुजा के सीसीएफ वी माथेश्वरन ने बाघ के शिकार की संभावना को पहले इंकार कर दिया था। इस संबंध में उनका कहना है की बाघ द्वारा ग्रामीणों के मवेशियों के शिकार के कारण बाघ को जहर देकर मारा गया होगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद फारेस्ट अफसरों ने अपनी निगरानी में बाघ का अंतिम संस्कार किया।
बता दे कि दो साल पहले भी इसी क्षेत्र में बाघ को जहर देकर मारा गया था।

Related Articles