शुरुआत,हत्या या आत्महत्या ?पुलिस के लिए चुनौती।

दीपका। संभवतः दीपका पुलिस केरोजनामचा की शुरुआत इस फंदे पर लटकते मिली लाश के साथ होगी।
दीपका कॉलोनी के दो क्वार्टरों के बीच खाली जगह पर मकान बनाकर कृपा दान खलको अपने परिवार सहित निवास करता है। और आजाद चौक में पान दुकान चलाता है।
उसका 18वर्षीय पुत्र अविनाश खलको बीती रात लगभग़ 2बजे तक घर के सामने अपने दोस्तों से बात कर रहा था उसके बाद कहीं चला गया और रात को घर वापस नहीं आया। सुबह घर से लगभग 500मीटर की दूरी पर सड़क किनारे फंदे पर लटकती हुई हालत में उसकी लाश देखी गई।अविनाश मां बाप का इकलौता पुत्र था।
हत्या का संदेह
प्रथम दृष्टया ही यह घटना हत्या कर लाश को ठिकाना लगाए जाने जैसा प्रतीत हो रहा है।
पुलिस भी मामला को सस्पेक्टेड मांन कर चल रही है इसलिए घटना स्थल के पास किसी को जाने नहीं दे रही है।
मोबाइल से मिल सकता है क्लू
मृतक व दोस्तो के मोबाइल से अहम क्लू मिलने की संभावना है।मृतक की मां ललिता खलको घटना स्थल पर अविनाश के दोस्तों से चर्चा कर रही थी इस दौरान पता चला कि उसका और दोस्तो के बीच किसी लड़की के फोटो वीडियो को लेकर विवाद था।संभवतः यही मौत का कारण हो सकता है।
फिलहाल दीपका पुलिस के लिए यह मामला चुनौती के रूप में सामने आया है।अब देखते है कि इस मामले को वो कैसे सुलझाती है।
फंदे पर मिली लाश के साथ नववर्ष की शुरुआत,हत्या या आत्महत्या ?पुलिस के लिए चुनौती।
देवरी के बाद देवपहरी में भी आज डूबने से 15 वर्षीय युवक की मौत।
सुमित को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़े लोग,गृहग्राम गोरखपुर में होगा अंतिम संस्कार।
फंदे पर मिली लाश के साथ नववर्ष की शुरुआत,हत्या या आत्महत्या ?पुलिस के लिए चुनौती।
शुरुआत,हत्या या आत्महत्या ?पुलिस के लिए चुनौती।
लहर4 न्यूज़/ संभवतः दीपका पुलिस केरोजनामचा की शुरुआत इस फंदे पर लटकते मिली लाश के साथ होगी।
दीपका कॉलोनी के दो क्वार्टरों के बीच खाली जगह पर मकान बनाकर कृपा दान खलको अपने परिवार सहित निवास करता है। और आजाद चौक में पान दुकान चलाता है।
उसका 18वर्षीय पुत्र अविनाश खलको बीती रात लगभग़ 2बजे तक घर के सामने अपने दोस्तों से बात कर रहा था उसके बाद कहीं चला गया और रात को घर वापस नहीं आया। सुबह घर से लगभग 500मीटर की दूरी पर सड़क किनारे फंदे पर लटकती हुई हालत में उसकी लाश देखी गई।अविनाश मां बाप का इकलौता पुत्र था।
हत्या का संदेह
प्रथम दृष्टया ही यह घटना हत्या कर लाश को ठिकाना लगाए जाने जैसा प्रतीत हो रहा है।
पुलिस भी मामला को सस्पेक्टेड मांन कर चल रही है इसलिए घटना स्थल के पास किसी को जाने नहीं दे रही है।
मोबाइल से मिल सकता है क्लू
मृतक व दोस्तो के मोबाइल से अहम क्लू मिलने की संभावना है।मृतक की मां ललिता खलको घटना स्थल पर अविनाश के दोस्तों से चर्चा कर रही थी इस दौरान पता चला कि उसका और दोस्तो के बीच किसी लड़की के फोटो वीडियो को लेकर विवाद था।संभवतः यही मौत का कारण हो सकता है।
फिलहाल दीपका पुलिस के लिए यह मामला चुनौती के रूप में सामने आया है।अब देखते है कि इस मामले को वो कैसे सुलझाती है।
फंदे पर मिली लाश के साथ नववर्ष की शुरुआत,हत्या या आत्महत्या ?पुलिस के लिए चुनौती।
देवरी के बाद देवपहरी में भी आज डूबने से 15 वर्षीय युवक की मौत।
सुमित को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़े लोग,गृहग्राम गोरखपुर में होगा अंतिम संस्कार।
फंदे पर मिली लाश के साथ नववर्ष की शुरुआत,हत्या या आत्महत्या ?पुलिस के लिए चुनौती।