छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन अपनी समस्याओं का

लहर 4 न्यूज़ /छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक इकाई कटघोरा द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अभिमन्यु टेकाम जी को शिक्षक हित मे शिक्षकों के विविध समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया
ज्ञापन में शिक्षकों के सर्विस बुक सत्यापन,GPF पास बुक संधारण एवं उनका सत्यापन ,अर्जित अवकाश आदि विषयों पर चर्चा की गई
श्री अशोक कश्यप जिला उपाध्यक्ष, श्री विनय राय ब्लाक अध्यक्ष, एवं श्री लक्ष्मीशरण कोशले ब्लाक सचिव कटघोरा द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया कि परामर्श दात्री समिति की बैठक विगत कई महीनों से नही हुई है उक्त बैठक कराने का सुझाव/आग्रह किया जिस पर BEO कटघोरा द्वारा आस्वस्थ किया गया कि जल्द से जल्द परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न कराई जायेगी
ज्ञापन कार्यक्रम में छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई कोरबा से श्री अशोक कश्यप जिला उपाध्यक्ष कोरबा,
श्री विनय राय ब्लाक अध्यक्ष कटघोरा,
श्री विनय झा ब्लाक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा,
श्री लक्ष्मी शरण कोशले ब्लाक सचिव कटघोरा,श्री संजय चंद्रा ब्लाक उपाध्यक्ष कटघोरा ,श्री राघवेंद्र राठौर प्रवक्ता कटघोरा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
