ChhattisgarhKorba
पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर लूट लिए गए 6 लाख

लहर4 न्यूज़
कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बाइक पर सवार संतोष गोयल पेट्रोल पंप से शक्ति स्थित अपने घर लौट रहे थे रास्ते में उनके साथ यह घटना घट गई। खून से लटपट संतोष गोयल ने स्वयं अपने साथ हुई मारपीट और 6 लाख रुपए लूट लेने की घटना की जानकारी करतला पुलिस को दी ।करतला थाना प्रभारी सदल बल घटना स्थल पहुंच गए हैं